good morning quotes
जहां सूर्य की किरण हो..
वहीं प्रकाश होता है..
जहां मां-बाप का सम्मान हो..
वही भाव पार होता है..
जहां संतों की वाणी हो..
वही उद्धार होता है..
और..
जहां प्रेम की भाषा हो..
वही परिवार होता है..
गुड मॉर्निंग सुनते ही ताजगी का एहसास होता है क्योंकि सबसे ज्यादा फ्रेश दिमाग सुबह ही रहता है सूरज की पहली किरण के साथ एक नई सुबह की शुरुआत होती है एक अच्छे दिन की शुरुआत सुबह से ही शुरू होती है आज कि इस दौड़ भरी जिंदगी और टेक्नोलॉजी के जमाने में लोगों को सुबह का आनंद लेने की फुर्सत नहीं है
लेकिन जब भी हम सुबह उठते हैं सबसे पहले हम अपना स्मार्टफोन देखते हैं और हम देखते हैं
कि गुड मॉर्निंग के अनेक मैसेज फोटोस good morning quotes हमें अपने व्हाट्सएप पर देखने को मिलते हैं हमारे दोस्त हमारे चाहने वाले हर अलग अलग तरीके से हमें गुड मॉर्निंग विश करते हैं
कोई इमेज के माध्यम से तो कोई टेक्स्ट के माध्यम से आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के लिए लिखना या इमेज बनाना मुश्किल है क्योंकि किसी के पास समय नहीं है
इसी प्रकार हम आपको कुछ चुनिंदा good morning quotes इमेजेस प्रोवाइड करवा रहे हैं जो आप भी सुबह अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के जरिए ये good morning quotes उन्हें भेज सकते हैं और उन्हें एक प्यारी सी सुबह विश कर सकते हैं
सुबह-सुबह किसी को विश करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि सुबह जितना दिमाग फ्रेश होता है उतना और वक्त नहीं होता है और उस वक्त हम अपने चाहने वालों के द्वारा एक प्यार भरा संदेश पाते हैं तो हमें बहुत ही अच्छा लगता है
Post a Comment